शुक्रवार, 8 मई 2020

Police 8-5-2020

 आदरणीय दोस्तों नमस्कार
                          जैसा की आप सभी को ज्ञात है  की मैं पुलिस विभाग में कार्य करता हूं और मेरा नाम कंचन  मीना है और मैं मेरे जीवन की  कठिन दैनिक दिनचर्या के बारे में मेरे ब्लॉग में लिखता हूं यदि आप  मेरी कठिन दिनचर्या के बारे में interestedहो और मेरे बारे में अधिक जानना चाहते हो तो कृपया प्रतिदिन मेरा ब्लॉग पढ़ा करिए। आदरणीय दोस्तों आज सुबह मैं 4:00 a.m. पर जागकर देनिक  कार्य से निवृत्त होकर दौड़ करके आया। दौड़ पूरी करने के बाद 15 मिनट का विश्राम किया और फिर व्यायाम और योगा किया। इसके बाद मैं पुलिस थाने के लिए तैयार हुआ और नाश्ता किया और खाना पैकिंग करवा कर पुलिस थाने के लिए घर से रवाना हुआ और करीब 7:00 बजे पुलिस थाने पर पहुंच गया और   मैं ड्यूटी के बारे में पता  किया तो आज मेरी ड्यूटी पुलिस थाना इलाका में राज्य स्तरीय अस्पताल की मेडिकल टीम दवारा लोगों को कोराना covid-19 से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश व जनता में इस बीमारी के प्रति जागरूकता व सतर्कता व सावधानियां का प्रचार प्रसार  करने हेतु जयपुर महानगर में से एक स्थान का चयन कर  कार्यक्रम निर्धारित था। इस कार्यक्रम के दौरान ही मुझे वह मेरी टीम को कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था व medical team को अन्य सहयोग के लिए हमारी ड्यूटी थी। मैं मेरी टीम के साथ  केसवानी विद्यालय में पहुंच गया। जहां पर मेडिकल टीम पूर्व से उपस्थित थी और कार्यक्रम के शुरुआत की तैयारियां हो रही थी इस दौरान हम पहुंच कर कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी नागरिक गणों अतिथियों और अधिकारी  गणों को 1 मीटर की सामाजिक दूरी बनाए हुए कार्यक्रम आयोजित करवाने में मदद की और जनता में भी इस कार्यक्रम का भरपूर सहयोग करने के बारे में घोषणा करवाई और यह प्रोग्राम 6 घंटे तक चला जब तक हम वहां ड्यूटी पर रहे औरअनावश्यक व कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके बाद हॉटस्पॉट स्पॉट इलाकों में पुलिस आयुक्त व जिला कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखें व हॉटस्पॉट इलाकों के बारे में बीमारी से संबंधित तथ्य श्रीमान उक्त अधिकारी गणों को अद्यतन   किए और कलेक्टर महोदय से जरूरतमंद लोगों के लिए खाद्य सामग्री व घरेलू आवश्यकता का सामान उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया और शीघ्र अति शीघ्र अनुमोदन कर जरूरतमंदों को भोजन व  घरेलू आवश्यकता का सामान व दवाइयां आदि की व्यवस्था करवाने के लिए निवेदन किया। कलेक्टर ने पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया की हॉटस्पॉट इलाकों में किसी भी व्यक्ति को भोजन सामग्री या घरेलू आवश्यकता के सामान व दवाइयां आदि की कमी नहीं होने देंगे और कोई संवेदनशील स्थिति उत्पन्न हो तो आप हमें तुरंत रिपोर्ट कीजिए और पुलिस आयुक्त महोदय ने नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर शक्ति से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर जरूरतमंद लोगों व स्थानीय जनता स्थानीय जनप्रतिनिधि सभी ने दोनों अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस प्रोग्राम का समापन हुआ।  आदरणीय दोस्तों इसके बाद मैं और मेरी पूलिस टीम पुलिस नियंत्रण कक्ष की सूचना पर पर गए जहां पर कुछ समाज सेवकों द्वारा भूखे लोगों को व  जरूरतमंद लोगों को जो करीब एक हजार थे को भोजन करवा रहे थे इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व  lockdown के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे और भोजन वितरण व्यवस्था में बाधा पहुंचा रहे थे और   समाज सेवकों के  समझाने पर समाज सेवकों के साथ लड़ने को तैयार हो रहे थे। मैं और मेरी पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर भोजन वितरण की व्यवस्था बनवाई व जनता के मध्य उचित दूरी बनवा कर व्यवस्था को सुचारू किया और जो व्यक्ति वितरण में अव्यवस्था कर रहे थे। उनको समझाया। लेकिन बड़े दुख और अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि ऐसे संकट की घड़ी में और संवेदनशील समय में भी असामाजिक तत्व अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे थे और जरूरतमंद लोगों को परेशान कर रहे थे। आदरणीय दोस्तों ऐसे लोगों द्वारा ही देश में शांति और भाईचारा और और देश के विकास में प्रगति में बाधा उत्पन्न होती है यह बड़े दुख और अफसोस की बात है दोस्तों, आदरणीय दोस्तों यह बड़ा भावूक समय होता है, जब हम किसी पर सख्त कार्रवाई करते हैं लेकिन दोस्तों आप या जनता का कोई भी व्यक्ति पुलिस के  व्यवहार या उसकी प्रतिक्रिया को वीडियो रिकॉर्डिंग ऑडियो रिकॉर्डिंग या चश्मदीद गवाह के तौर पर देख लेता है और पुलिस की बुराई करने लग जाता है लेकिन दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पुलिस को भी किसी व्यक्ति को पकड़ कर या गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने में खुशी प्राप्त नहीं होती लेकिन देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने  हेतु संविधान के अनुसार देश को संचालित करने के लिए व्यवस्था बनाइए है उसको सुचारू रूप से चलाने के लिए आंतरिक जिम्मेदारी पुलिस की होती है और इसीलिए जब अंततः कोई असामाजिक तत्वों या अपराधी या अन्य व्यक्ति जो नियमों का पालन नहीं करता है और पुलिस के बार-बार शालीन तरीके से समझाने पर भी नियमानुसार कार्य नहीं करता है तो पुलिस को मजबूरी में ऐसे व्यक्तियों के साथ सख्ती से पेश आना होता है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी होती है। इसी क्रम में यह कानूनी कार्रवाई करने के लिए हम  बाध्य होते हैं। तो आदरणीय दोस्तों मैंने वह मेरी पुलिस टीम ने असामाजिक तत्वों को नियमानुसार गिरफ्तार कर उनके संवैधानिक अधिकारों और गिरफ्तारी  के कारण से अवगत कराया जाकर मौके से गिरफ्तार कर पुलिस थाने पर लाकर ड्यूटी अधिकारी को सुपुर्द किया। इसके बाद मैं और मेरी पुलिस टीम अपनी ड्यूटी में वापस नियमित हो गए और इसी दौरान पुलिस नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि गांधी चौराहे पर नाकाबंदी पुलिस टीम से एक शराबी व्यक्ति जो बिना अनुमति पत्र के लोक डाउन में अनावश्यक रूप से घूम रहा है पुलिस टीम से लड़ने पर उतारू हो रहा है आप जाइए और उनका सहयोग कीजिए। पुलिस नियंत्रण कक्ष की इस सूचना पर मैं और मेरी पुलिस टीम गांधी चौराहे पर गए और नाकाबंदी टीम की सहायता कर शराबी व्यक्ति को पकड़ा और हॉस्पिटल मेडिकल जूरिस्ट से उसका मेडिकल चेकअप करवा कर गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले जाकर ड्यूटी अधिकारी को सुपुर्द किया। और कार्रवाई के बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष को अवगत करवाया गया। आगरा दोस्त इसके बाद मेरी  ड्यूटी समाप्त हुई मैं और मेरे सभी टीम के साथी अपने अपने घर को चले गए और मैं भी स्वयं को सैनिटाइजर कर घर पर आया और सीधे ही बाथरूम मैं जाकर गर्म पानी में पुलिस पोशाक को डालकर साबुन से धोया  और मैं भी स्नान किया और उसके बाद नाश्ता वगैरह किया और फिर खाना खाकर सो गए। इस प्रकार आज की मेरी कठिन दैनिक दिनचर्या का समापन का हुआ।







Enlish translate





Hello friends


 As you all know that I work in the police department and my name is Kanchan Meena and I write in my blog about the hard daily routine of my life if you are interested in my hard routine and about me  If you want to know more, please read my blog daily.  Respected friends this morning i 4:00 A.M.  But after waking up retired from daily work and came running.  After completing the race, rested for 15 minutes and then did exercise and yoga.  After this, I got ready for the police station and had breakfast and after packing the food, left the house for the police station and reached the police station at around 7:00 pm and I came to know about duty, so today my duty is from the police station.  By the medical team of the state level hospital in the area, the necessary guidelines for the protection of people from Korana covid-19 and awareness and caution and precautions for this disease in public.  Select a location in Jaipur Metro to Rchar spread had been scheduled.  During this program itself, it was my duty to my team for law and order and peacekeeping and other support to medical team.  I reached Kesavani school with my team.  While the medical team was already present and preparations were being made for the beginning of the program, during this time we reached out and helped all the citizens, guests and officials participating in the program to organize the program by maintaining a distance of 1 meter and the public.  I also made an announcement about fully supporting this program and this program ran for 6 hours while we were on duty there and needed  And took action against the anti-social elements that hampered the program.  After this, maintain law and order during the inspection by the Police Commissioner and District Collector in the hotspot spot areas and the facts related to the disease about the hotspot areas Mr. Upadhyay updated the official officers and asked the Collector to provide food and household necessities for the needy people.  A proposal for providing goods was prepared and presented and the needy got the approval at the earliest  Shall be requested to make arrangements for the goods and medicines etc. food and household needs.  The Collector assured the police and local public representatives that in the hotspot areas no person will be allowed to lack food items or household necessities and medicines etc. and if any sensitive situation arises, please report to us immediately and the Commissioner of Police has given rules.  Instructed to take action against the persons who violate  On this, the needy people and the local people, the local public representatives, thanked both the officials and the program ended.  Respected friends After this, I and my pool team went on the information of the police control room where some social workers were feeding the hungry people and the needy people who were about one thousand, while some anti-social elements followed the rules of lockdown.  They were not doing this and were disrupting the food distribution system and were ready to fight with the mobilizers on the persuasion of the mobilizers.  Me and my police team reached the spot and made arrangements for the distribution of food and by making proper distance between the people and the people who were disturbing the distribution.  Explained to them.  But it is to be said with great sorrow and regret that in the hour of such crisis and even in sensitive times, anti-social elements were not deterring their activities and harassing needy people.  Respected friends, it is only through such people that peace and brotherhood in the country and progress in the development of the country is hindered. It is a matter of great sorrow and regret, friends, respectful friends, this is a very emotional time when we take strict action on someone.  But friends you or any person of the public or the behavior of the police He sees his reaction as a video recording, audio recording or eye witness and starts doing evil to the police, but friends, you will be surprised to know that the police are not happy to take legal action by arresting or arresting any person.  But to maintain law and order and peace in the country, according to the constitution, the country should be governed.  It is the internal responsibility of the police to keep the system running smoothly and hence when finally there is no antisocial elements or criminals or other person who does not follow the rules and even after the police repeatedly explain politely, as per rules  If it does not work, then the police have to deal with such persons strictly under compulsion and strict legal action has to be taken against them.  In this sequence we are obliged to take this legal action.  So my dear friends, my police team arrested the antisocial elements according to the rules and apprised them of their constitutional rights and the reason for the arrest and arrested the police officer from the spot and handed over the duty officer.  After this, I and my police team became regular in their duties and during this time, information was received from the Police Control Room that a drunken person from the blockade police team at Gandhi Crossroads was unnecessarily roaming in the Lok Down without the permission of the police team.  Going on fighting with you, go and help them.  On this information from the police control room, I and my police team went to the Gandhi intersection and, with the help of the blockade team, caught the drunken person and after getting a medical checkup from the hospital medical jurist arrested and took him to the police station and handed over the duty officer.  And the police control room was apprised of the action.  Agra friend. After this my duty ended, I and all my teammates went to their respective homes and I also came to the house by sanitizing myself and going straight to the bathroom and putting the police dress in hot water and washing it with soap and I too  Took a bath and after that snack etc. and then ate and slept.  Thus ended my tough daily routine.























2 टिप्‍पणियां:

Plz do not enter any spam link in comment box

http://mydailyroutine251.blogspot.com 16.02.2021

                                 ब्लॉग परिचय                         मेरी दैनिक दिनचर्या नमस्कार आदरणीय दोस्तों   आप सबका मेरे ब्लॉग में हार...