सोमवार, 6 जुलाई 2020

https://mydailyroutine251.blogspot.com/2020/07/6-1.html

    मेरी दैनिक दिनचर्या
                                                                          
  Hindi/English

                                                                                                                                                                


  • मैं पुलिस विभाग में कार्य करता हूं और मेरा जीवन बहुत कठिन है। इसी के बारे में मैं अपने ब्लॉग में लिखता हूं। यदि आप मेरे ब्लॉग को पसंद करते हो और मेरे बारे में अधिक जानना चाहते हो तो कृपया मेरे ब्लॉग को नियमित रूप से पढ़ा करिए।

  •  मेरी दैनिक दिनचर्या की प्रकृति:- मेरी  दैनिक दिनचर्या  बहुत कठिन है।  मेरी  दैनिक दिनचर्या  कठिन होने के कई कारण है।  लेकिन सब को एक साथ एक ब्लॉग में शामिल करना संभव  नहीं है। इसलिए मैं आप आदरणीय दोस्तों को आज केवल तीन कारण निवेदन कर रहा हूं जो इस प्रकार है:-
    https://mydailyroutine251.blogspot.com/2020/07/6-1.html
    police have taken action in m.v.  act. against  car
                                             https://mydailyroutine251.blogspot.com
https://clicksgenie.com/register.aspx?u=250713

  • 1. पुलिस विभाग में यदि कोई पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी से निभाएं तो भी परेशानी है और ड्यूटी नहीं करे तो भी परेशानी है। पुलिस विभाग में यदि कोई पुलिस अधिकारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करता है और ड्यूटी करते हुए और कानून का पालन करते हुए किसी पुलिस अधिकारी से कोई गलती हो जाती है तो उच्च स्तर के पुलिस अधिकारी उस पुलिस अधिकारी को विभागीय कार्यवाही के नियमानुसार जांच कर सजा देते हैं और यदि कोई पुलिस अधिकारी  ड्यूटी इमानदारी से नहीं करता है तो भी उचित स्तर के पुलिस अधिकारी संबंधित पुलिस अधिकारी को अपने कर्तव्य का उचित रूप से पालन नहीं करने पर सजा देते हैं। इस प्रकार दोस्तों आप समझ सकते हो कि एक पुलिस अधिकारी की कितनी मजबूरियां होती है कि वह काम करें या नहीं करें वह हमेशा भ्रमित रहता है क्योंकि यह स्वभाविक बात है कि यदि आप कोई कार्य करेंगे तो गलती होना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि जो व्यक्ति कार्य करता है ,उसी से गलती होती है। यदि कोई व्यक्ति कोई कार्य नहीं करेगा तो उससे गलती कैसे होगी। आदरणीय दोस्तों वैज्ञानिक, डॉक्टर आईएएस प्रशासनिक अधिकारी  अंतरिक्ष वैज्ञानिक आदि व्यक्तियों से भी गलतियां होती है और गलतियों से व्यक्ति सीखता है और अपनी गलतियों को सुधार कर भविष्य में अपने कार्य में और दक्षता लाकर और बेहतरीन तरीके से कार्य करता है। लेकिन बड़े दुख की बात है कि पुलिस विभाग में यदि कोई पुलिस अधिकारी कानून का पालन करते हुए भी कोई गलती जाने अनजाने में हो जाती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाती है और यदि उसे खिलाफ गलती साबित ना हो तो भी उसे जबरदस्ती जांच अधिकारी के पास साबित करवाने कोशिश की जाती है जो कि बहुत दुख और दुर्भाग्य की बात है इसलिए योग्य पुलिस अधिकारी मानसिक तनाव में रहते हैं और अपनी ड्यूटी पूर्ण दक्षता के साथ नहीं कर पाते।
  • 2. पुलिस विभाग में किसी पुलिस अधिकारी खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाती है तो उसमें अनावश्यक देरी की जाती है। उदाहरण के लिए आपको यह सुनकर आश्चर्य और हैरानी होगी की यदि पुलिस विभाग में किसी  आम जनता द्वारा किसी अपराधी के खिलाफ दी गई शिकायत पर दर्ज f.i.r. कर न्यायालय में 3 माह में अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है अर्थात अनुसंधान पूर्ण कर पत्रावली न्यायालय में पेश करनी होती है। लेकिन आदरणीय दोस्तों बड़े अफसोस और दुर्भाग्य की बात है  की पुलिस विभाग में किसी पुलिस अधिकारी खिलाफ  विभागीय कार्यवाही अमल में लाकर अनुसंधान अधिकारी द्वारा जांच की जाती है तो उसमें अनावश्यक देरी की जाती है और जब तक संबंधित पुलिस अधिकारी को निलंबित रखा जाता है। जिससे संबंधित पुलिस अधिकारी मानसिक तनाव से गुजरता है। इस प्रकार पुलिस अधिकारी का जीवन बहुत कठिन है। पुलिस अधिकारी के खिलाफ जांच करने में उसका  स्वयं  का  विभाग न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना नहीं करता है।  आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की पुलिस विभाग में आम जनता के मामलों में पुलिस अधिकारी  1 महीने में अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत कर देते हैं। लेकिन किसी पुलिस अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही  में 3 माह में भी अनुसंधान अधिकारी द्वारा  अनुसंधान पूर्ण नहीं किया जाता है।
  • 3. पुलिस विभाग में किसी पुलिस अधिकारी के  खिलाफ झूठी शिकायत को साबित करने के लिए दबाव बनाया जाता है और दूसरे झूठी घटनाओं को जोड़कर उस शिकायत को सही साबित करने का प्रयास किया जाता है। यदि पुलिस अधिकारी के खिलाफ  विभागीय जांच की जाती है तो संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ  झूठी शिकायत को साबित करने के लिए दबाव बनाया जाता है। और यदि फिर भी संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ सबूत नहीं मिलते हैं तो झूठी शिकायत को साबित करने के लिए अन्य की घटनाओं को उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ जोड़ दिया जाता है। आदरणीय दोस्तों इस प्रकार योग्य और ईमानदार पुलिस अधिकारी अंदर से टूट जाता है क्योंकि जिस पुलिस विभाग के लिए वह 15 साल से 20 साल से 25 साल से अपनी सेवाएं दे रहा है वही विभाग उसके खिलाफ झूठी शिकायत साबित करने के लिए प्रयासरत रहता है। इस प्रकार पुलिस अधिकारी  मानसिक तनाव में रहते हैं और इसका प्रभाव पुलिस अधिकारी के परिवार और उनकी निजी जिंदगी में भी होता है इस प्रकार आदरणीय दोस्तों  मेरी  दैनिक दिनचर्या  बहुत कठिन है।


https://mydailyroutine251.blogspot.com/2020/07/6-1.html
injured person sent in ambulance by police

  •  मैं सुबह 4:00 a.m. पर जागकर सुबह की दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर 3 किलोमीटर की दौड़ पूरी करके आता हूं और उसके बाद 15 मिनट का विश्राम करता हूं तत्पश्चात व्यायाम योगा आदि करता हूं और 20 मिनट का विश्राम करने के बाद   न्यूट्रिशन लेता हूं। इसके बाद मैं नहा धोकर तैयार होकर नाश्ता करता हूं और खाना पैकिंग करवा कर घर से 6:00 a.m. पर ड्यूटी हैतू पुलिस थाने के लिए रवाना हुआ। मैं 7:00 a.m. पर पुलिस थाने पर पहुंचा और एचएम प्रशासन से मेरी ड्यूटी का पता किया तो एचएम प्रशासन ने बताया कि श्रीमान आपकी ड्यूटी आज एक्ट कि अधिक से अधिक कार्यवाही करने की है और आपके साथ 8 कास्टेबल और 2 महिला कॉन्स्टेबल है। मैंने अनुसंधान बॉक्स और हथियार और पूर्ण पुलिस टीम और पुलिस वाहन प्राप्त कर दिए गए कार्य को पूर्ण करने के लिए अर्थात एक्ट अधिनियम के प्रकरणों की कार्रवाई करने हेतु पुलिस थाने से रवाना हुआ और पुलिस थाना इलाके में पेट्रोलिंग  शुरू की और जैसे ही  मैं पेट्रोलिंग करता हूआ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचा तो देखा की दो ट्रकों  के चालको  ने भारी आवाज में म्यूजिक बजा रहे थे गाना बजा रहे थे। इस पर मैंने मेरी पुलिस टीम को उक्त दोनों ट्रकों को संगीत बजाने बाबत आज्ञा और अनुमति पूछने का निर्देश दिया तो मेरी टीम ने बताया कि श्रीमान ट्रक वाले के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन में संगीत बजाने की न तो  आज्ञा है और न ही अनुमति है। इस पर मैंने दोनों ट्रकों को राजस्थान ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम मे कार्रवाई कर संगीत यंत्रों को जप्त कर लिया और  ट्रक चालकों को  गिरफ्तार का चालको द्वारा जमानती पेश करने पर जमानत पर रिहा किया गया। और पूर्ण कार्रवाई कर संपूर्ण दस्तावेज अग्रिम कार्रवाई हेतु दिन ड्यूटी अधिकारी को सौंप दिए गए। और मैं पुनः पुलिस थाना इलाके में  पेट्रोलिंग पर निकल गया और जैसे ही मैं   Hotel red and blue diamond के सामने से निकला तो दो लग्जरी गाड़ी आई जो तेज आवाज में गाने बजा रहे थे जिनको रोक कर चेक किया तो यह बजाने के साथ शराबी पी रखे थे। इस पर मैंने दोनों उक्त गाड़ियों को वाहन अधिनियम मे जब्त कर 185 एमवी एक्ट की कार्रवाई की और ध्वनि प्रदूषण अधिनियम 9/ 11 की कार्रवाई भी की और गिरफ्तार कर संपूर्ण दस्तावेज जी कार्रवाई कर दिन डयुटी अधिकारी को सुपुर्द किया। इसके बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष से सूचना आई की  विश्वविद्यालय के पीछे दो व्यक्ति देसी शराब बेच रहे । इस सूचना की तस्दीक हैतू मैं मौके पर रवाना हुआ। और वहां पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगे जिसे पुलिस टीम ने घेरा देकर पकड़ कर चेक किया तो उन्होंने बताया श्रीमान हम देसी शराब बेच रहे थे और हमसे गलती हो गई। आगे से नहीं बेचेंगे। इस पर मैंने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दोनों व्यक्तियों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की और कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई हेतु दिन ड्यूटी अधिकारी को सुपुर्द कर दिया। इस प्रकार मैं लगातार अधिनियम की कार्यवाही कर रहा था और इसके बावजूद भी उच्च स्तर के पुलिस अधिकारियों का दबाव था कि अधिक से अधिक कार्रवाई की जाए और रिपोर्ट से अवगत करवाया जाए।  इस प्रकार  मेरी  दैनिक दिनचर्या  बहुत कठिन है



  •  इस प्रकार अधिनियम की कार्रवाइयों का सिलसिला जारी था और इसी दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक गोदाम में अवैध अंग्रेजी शराब उतारी जा रही है जिस पर मैंने मुखबिर की सूचना के आधार पर गोदाम में जाकर एक कॉन्स्टेबल को भिजवा कर सूचना की सत्यता की जांच करवाई तो सूचना सही पाई गई और उस गोदाम पर रेड दी गई जिसमें 1000 पेटी अंग्रेजी शराब की मिली जिस पर गोदाम के मालिक व वाहन के मालिक व शराब का व्यवसाय करने वालों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम 19/54 में कार्रवाई की गई और इससे संबंधित सभी आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर ही अवैध शराब को सील बंद कर पुलिस थाने पर लाकर दिन ड्यूटी अधिकारी को सुपुर्द  किया गया। और इसके बाद मैं वापिस पुलिस थाने से रवाना होकर राजा पार्क मार्केट पहुंचा । जहां कई दुकानदार असली चीजों की कॉपी कर बेच रहे थे, इस प्रकार  35 दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और इससे संपूर्ण बाजार में कॉपीराइट एक्ट के तहत अपराध करने वाले सभी व्यक्ति सावधान हो गए और कॉपी करना बंद कर दिया। इसके बाद थाना अधिकारी ने मुझे फोन कर जानकारी दी कि वंदना कॉलोनी में दो पक्षों में सांप्रदायिक झगड़ा हो गया है और करीब 20 लोग घायल हो गए हैं और मैं भी मौके पर ही हूं इसलिए आप तुरंत मौके पर पहुंचे इस प्रकार मैंने बिना समय बर्बाद किए तुरंत मौके पर पहुंचा और थानाधिकारी के बताया अनुसार घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मौके पर पुलिस टीम को छोड़कर शांति व्यवस्था कायम करवाई और थाना अधिकारी को सहयोग किया और पुलिस नियंत्रण कक्ष और  उच्च पुलिस अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाया गया। इस प्रकार मेरी दैनिक दिनचर्या बहुत कठिन है। इसके बाद मैंने 2 घंटे सड़क सुरक्षा सप्ताह मैं आमजन को सुरक्षा संबंधी जागरूकता के उपाय बता कर जनता को जागरूक किया और इस प्रकार मुझे रात्रि 8:00 बज गए। और अब मेरी ड्यूटी समाप्त हो गई। मैं  पूरी कार्रवाई और मेरे हथियार आदि के बारे में पूरा विवरण जनरल डायरी में अंकित करवाया और हथियारों को मालखाने में जमा करवाया। उसके बाद मैंने पुलिस पोशाक को बदल कर नहा धोकर तैयार होकर स्वयं को सैनिटाइजर किया। और रात्रि 9:00 बजे पुलिस थाने से घर के लिए रवाना हुआ।



  •   मेरी  दैनिक दिनचर्या  का निष्कर्ष :-   मेरी  दैनिक दिनचर्या  का निष्कर्ष यह है की  मेरी  दैनिक दिनचर्या  बहुत कठिन है वह मेरी दैनिक दिनचर्या बहुत व्यस्त रहती है और पुलिस विभाग में कार्य करते हुए भी बहुत मानसिक दबाव रहता है इस वजह से पुलिस अधिकारी मानसिक तनाव में रहते हैं और इस प्रकार उनका व्यवहार थोड़ा रूखा हो जाता है और पुलिस अधिकारियों पर काम का अत्यधिक बोझ रहता है इसलिए पुलिस अधिकारियों के काम करने की दक्षता प्रभावित होती है।


  •   मेरी  दैनिक दिनचर्या  के बारे में राय:-  मेरी दैनिक दिनचर्या पुलिस विभाग में पुलिस अधिकारियों पर काम का वजन कम करना चाहिए और उनकी दक्षता को सुधारने के लिए क्वांटिटी की अपेक्षा क़व्वालीटी पर ध्यान दिया जाना चाहिए और पुलिस अधिकारियों को आवश्यकता होने पर सहयोग किया जाना चाहिए।



  •   मेरी दैनिक दिनचर्या का समापन:-   रात्रि 10:30 हो चुके हैं और मैं घर पर पहुंच गया हूं और  मेरी  दैनिक दिनचर्या  का समापन इस उम्मीद के साथ होता है कि पुलिस विभाग में पुलिस अधिकारियों के कर्तव्य पालन के दौरान  कानून की बाध्यता यह तथ्य की गलतफहमी के कारण यदि कोई गलती पाई जाती है तो उसमें पुलिस विभाग पुलिस अधिकारी के प्रति नरम रुख अपनाएं और किसी भी पुलिस अधिकारी के खिलाफ जबरदस्ती किसी झूठी शिकायत को साबित करने का प्रयास न किया जाए और झूठी शिकायतों को साबित करने के लिए अन्य घटनाओं को जबरदस्ती न जोड़ा जाए और पुलिस अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस विभाग में मनोचिकित्सक  से मीटिंग करवा कर पुलिस अधिकारियों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाना चाहिए और पुलिस अधिकारियों को उचित वेतन और सुविधाएं दी जानी चाहिए और पुलिस विभाग को पुलिस अधिकारियों को परिवार के लिए समय दिया जाना चाहिए ।जिसे सभी पुलिस अधिकारी फ्रेश होकर तरोताजा होकर अपनी ड्यूटी सही तरीके से  करें। जिससे पुलिस अधिकारी अच्छे तरीके से अपनी सेवाएं दे सके । इस प्रकार  मेरी  दैनिक दिनचर्या  का समापन हुआ।


  •  सुरक्षा सलाह  :- आपके एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड आदि के सीवीवी नंबर, कार्ड नंबर या ओटीपी आदि किसी भी व्यक्ति को न बताएं यह कभी भी किसी बैंक अधिकारी या  बैंक के प्रतिनिधि द्वारा नहीं पूछे जाते हैं,
                                                                                                                                                                   





 My daily routine
                                                  
 Hindi / English

                                                                               
                                                                               


  •  I work in the police department and my life is very difficult.  This is what I write about in my blog.  If you like my blog and want to know more about me, please read my blog regularly.

https://mydailyroutine251.blogspot.com/2020/07/6-1.html
uk police

  •  Nature of my daily routine: - My daily routine is very hard.  There are many reasons why my daily routine is difficult.  But it is not possible to include them all together in one blog.  Therefore, today I am requesting to your esteemed friends only three reasons which are as follows: -

  •  1. If a police officer performs his duty with complete honesty in the police department, there is trouble and even if he does not do duty, there is trouble.  If a police officer in the police department does his duty honestly and there is a mistake by a police officer while doing duty and following the law, then the higher level police officer will investigate and punish that police officer according to the rules of departmental proceedings.  And even if a police officer does not do duty honestly, even the appropriate level police officers punish the concerned police officer for not performing his duty properly.  In this way, friends, you can understand how many compulsions a police officer has or not to do. He is always confused because it is a natural thing that if you do something, it is not a big deal to be a mistake because the person  It works, it makes mistakes.  If a person does not do any work then how will he be wrong.  Respected friends, scientists, doctors, IAS administrative officers, space scientists etc. also make mistakes and the person learns from mistakes and by correcting his mistakes, he works better by bringing more efficiency in his work in future.  But it is very sad that if any police officer in the police department, despite following the law, accidentally commits a mistake then departmental action is taken against him and even if he is not proved to be a mistake against him, he is forced to  It is tried to prove that which is very sad and unfortunate, so the qualified police officers remain under mental stress and are unable to perform their duties with full efficiency.

  •  2. If departmental action is taken against any police officer in the police department, unnecessary delay is done in it.  For example, you would be surprised to hear that if a complaint was lodged against a criminal by a general public in the police department, f.i.r.  A final report has to be submitted in the tax court within 3 months, that is, the research tax has to be submitted to the court.  But dear friends, it is a matter of great regret and misfortune that the departmental proceedings against a police officer in the police department are carried out and the investigation by the research officer is done unnecessarily and so long as the concerned police officer is kept suspended.  Due to which the concerned police officer goes through mental stress.  Thus the life of a police officer is very difficult.  In investigating against a police officer, his own department does not comply with the guidelines issued by the court.  You will be surprised to know that in the police department, in the cases of general public, police officers submit the final report to the court in 1 month.  But in departmental proceedings against a police officer, research is not completed by the Research Officer even in 3 months.

  •  3. The police department is pressurized to prove a false complaint against a police officer and attempts are made to prove the complaint correct by adding other false incidents.  If a departmental inquiry is conducted against a police officer, pressure is made to prove a false complaint against the police officer concerned.  And if the evidence against the concerned police officer is still not found, then the events of others are combined against that police officer to prove the false complaint.  Respected friends thus the qualified and honest police officer breaks in. Because the police department for which he has been serving for 15 years to 20 years to 25 years, the same department tries to prove a false complaint against him.  In this way, police officers are under mental stress and this also has an impact in the family and personal life of the police officer, thus my daily routine is very difficult.
https://mydailyroutine251.blogspot.com/2020/07/6-1.html

  •  I am 4:00 A.M.  But after waking up from the morning's daily activities, I complete a 3-kilometer run and after that I take 15 minutes rest, then do exercise yoga etc. and after 20 minutes rest I take nutrition.  After this I take a bath, get ready and have breakfast and get the food packed and get home from 6:00 A.M.  But duty went to Hatu police station.  I 7:00 a.m.  But reached the police station and found out my duty from HM administration, HM administration said that Mr. Your duty today is to take maximum action of the Act and you have 8 castles and 2 women constables with you.  I left the police station to take up the research box and weapons and complete police team and police vehicle to complete the work ie the Act Act cases and started patrolling in the police station area and as soon as I was patrolling  When Hua reached the national highway, he saw that the drivers of the two trucks were playing music in heavy voice.  At this I instructed my police team to ask permission and permission to play the above two trucks with regard to playing music, then my team said that Mr. Truckman has neither permission nor permission to play music on the national highway during the day.  On this, I took both the trucks into the Rajasthan Sound Pollution Control Act and seized the musical instruments and the truck drivers were released on bail after the arrest of the arrested drivers.  And after taking complete action, the entire documents were handed over to the day duty officer for advance action.  And I again went out on patrolling in the police station area and as soon as I came out in front of Hotel red and blue diamond, two luxury cars came in which were playing songs in loud voice, which they stopped and checked so that they would drink drunk  Were.  On this, I seized both the said vehicles in the Vehicle Act and took action of the 185 MV Act and also took action of the Noise Pollution Act 9/11 and arrested the entire document and handed it over to the Duty Officer.  Subsequently, information came from the police control room that two persons were selling country liquor behind the university.  This information is valid, but I left for the spot.  And when they reached there, they saw two people running away as soon as they saw the police, who were caught by the police team and checked, then they told me, Mr. We were selling country liquor and we made a mistake.  Will not sell from further.  On this, I arrested both the persons and took action against both the persons under Rajasthan Excise Act and after taking action, handed over the day duty officer for advance action.  Thus I was constantly taking action of the Act and despite this there was pressure from the higher level police officers to take maximum action and make the report informed.  Thus the my daily routine of the police is very difficult


  •  Thus the proceedings of the Act were going on and during this time an informer informed that illegal English liquor was being unloaded in a warehouse, on which I sent a constable to the warehouse on the information of the informer and check the veracity of the information.  The information was found correct and red was given at the warehouse in which 1000 boxes of English liquor were found, on which action was taken against the owner of the warehouse and the owner of the vehicle and the liquor business under Rajasthan Excise Act 19/54 and related to it.  All the accused were arrested on the spot and sealed the illegal liquor and brought it to the police station and handed over the duty officer.  And after that, I left the police station and reached Raja Park Market.  Where many shopkeepers were copying and selling real things, thus action was taken against the 35 shopkeepers under the Copyright Act and this made all the people who committed crimes under the Copyright Act in the entire market wary and stopped copying.  After this, the police officer called me and informed me that there has been a communal fight between two parties in Vandana Colony and about 20 people have been injured and I am also on the spot, so you immediately reached the spot, thus I wasted time  Immediately reached the spot and according to the police officer, the injured persons were rushed to the hospital for treatment and left the police team on the spot to maintain peace and cooperate with the police officer and the police control room and higher police officers were made aware of this.  Thus my daily routine is very difficult.  After this, during the 2 hour road safety week, I informed the public about the safety awareness measures by the public and thus it was 8:00 pm.  And now my duty is over.  I got all the details about the entire action and my weapons etc. written in the General Diary and got the weapons deposited in the consignment.  After that, after changing the police dress, taking a bath and getting ready, I sanitized myself.  And left for the house from the police station at 9:00 pm.

  •  Conclusion ofmy daily routine: - The conclusion of my daily routine is that my daily routine is very difficult, it keeps my daily routine very busy and while working in the police department, there is a lot of mental pressure because of this, the police officer is under mental stress  Live and thus their behavior gets a bit rough and the police officers are heavily burdened, hence the efficiency of working of the police officers is affected.


  •  Opinion about my daily routine: - My daily routine should reduce the weight of work on police officers in the police department and to improve their efficiency, focus on quality rather than quantity and support the police officers as and when required.  needed.


  •  Completion of my daily routine: - It is 10:30 PM and I have reached home and my daily routine ends with the expectation that the compulsion of law in the police department while performing the duties of police officers is the fact that  If any mistake is found due to misunderstanding, then the police department should take a soft attitude towards the police officer and do not forcefully attempt to prove any false complaint against any police officer and other incidents to prove false complaints.  To not force coercion and to encourage the police officers, the problems of the police officers should be resolved immediately by meeting a psychiatrist in the police department and proper pay and facilities should be given to the police officers and the police department should be given to the police officers of the family  Time should be given for all police officers to be fresh and refreshed and do their duty properly.  So that the police officer can render his services in a good way.  Thus ended my daily routine.

    
  •  Security advice: - Do not tell CVV number, card number or OTP etc. of your ATM card, credit card, debit card etc. to anyone, it is never asked by any bank officer or bank representative,



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Plz do not enter any spam link in comment box

http://mydailyroutine251.blogspot.com 16.02.2021

                                 ब्लॉग परिचय                         मेरी दैनिक दिनचर्या नमस्कार आदरणीय दोस्तों   आप सबका मेरे ब्लॉग में हार...