मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

http://mydailyroutine251.blogspot.com 16.02.2021

 

  

                           ब्लॉग परिचय

                       मेरी दैनिक दिनचर्या

नमस्कार आदरणीय दोस्तों

 आप सबका मेरे ब्लॉग में हार्दिक स्वागत है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि मैं एक पुलिस अधिकारी हूं और मेरी दैनिक दिनचर्या बहुत कठिन है इसी के बारे में मैं अपने ब्लॉग में लिखता हूं। यदि आप मेरे बारे में और अधिक जानना चाहते हो और मेरे ब्लॉग को पसंद करते हो तो कृपया नियमित रूप से मेरे ब्लॉग को पढ़ा करिए।




https://mydailyroutine251.blogspot.com/

 आज के  ब्लॉग ने निम्नलिखित बिंदुओं के बारे में बात की जाएगी।
1. पुलिस अधिकारी  की दैनिक दिनचर्या कठिन होने के कारण
2. पुलिस अधिकारी की दैनिक दिनचर्या का विवरण।

3. पुलिस अधिकारी की दैनिक दिनचर्या का निष्कर्ष।

4. पुलिस अधिकारी की दैनिक दिनचर्या को  कठिन से सरल एवं सुगम बनाने  के उपायों का विवरण।

5. मेरी दैनिक दिनचर्या के बारे में राय।

6.  सुरक्षा सलाह  का उल्लेख ।
 
आदरणीय दोस्तों सर्वप्रथम मैं एक पुलिस अधिकारी की दैनिक दिनचर्या के कठिन होने के कारणों के बारे में चर्चा करूंगा। वैसे तो एक पुलिस अधिकारी की दैनिक दिनचर्या यह कठिन होने के अनेक कारण हैं लेकिन  सब कारणों को एक साथ शामिल किया जाना संभव नहीं हो पाता है। इसलिए आज मैं केवल तीन कारण निवेदन कर रहा हूं जो इस प्रकार है


1. पुलिस विभाग में पारदर्शिता का अभाव है:- पुलिस विभाग में एक पुलिस अधिकारी को अपनी दैनिक दिनचर्या में जिन मुश्किलों का सामना करना होता है उनमें से एक पुलिस विभाग में पारदर्शिता का अभाव भी है । पुलिस विभाग में पुलिस अधिकारियों के कर्तव्य व दायित्व को निभाने के लिए जो कार्य पद्धति बनी हुई होती है उसको लागू करने में वह करवाने में लागू करने वाले अधिकारियों की पद्धति में पारदर्शिता का अभाव होता है जिसका खामियाजा पुलिस अधिकारियों को भुगतना होता है और इससे पुलिस अधिकारी जो पहले से मानसिक तनाव और और साधारण जीवन जीने में कठिनाइयों का सामना कर रहे होते हैं उनको और ज्यादा मुसीबतों का सामना करना होता है। इससे एक पुलिस अधिकारी की दैनिक दिनचर्या बहुत कठिन हो जाती है।

2. पुलिस विभाग में ज्यादातर स्पष्टता का अभाव रहता है:- पुलिस विभाग किसी भी देश में आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था का सबसे प्रमुख अंग है और आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार है। लेकिन यह विडंबना की बात कहें या पुलिस विभाग का दुर्भाग्य कहें यह व्यवस्था की उदासीनता कहें यह बड़े दुख के साथ और अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि पुलिस जैसे महत्वपूर्ण विभाग में किसी भी आदेश निर्देश या कार्य के लिए स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं होती। आदरणीय दोस्तों उदाहरण के लिए हर किसी पुलिस अधिकारी की दैनिक दिनचर्या में ऐसे पल कई बार आते हैं जब उस पुलिस अधिकारी को स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं की जाती है कि आपको यह करना है और यह नहीं करना यह निर्देश देते हैं कि आप अपने विवेक से कार्य कीजिए जबकि यह ठीक नहीं है, क्योंकि जब तक स्पष्ट आदेश या निर्देश नहीं मिलेंगे जब तक संबंधित पुलिस अधिकारी जो मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी लिए हुए हैं  को संशय  रहता है कि क्या करूं या क्या नहीं करूं। क्योंकि पुलिस विभाग में एक प्रचलित प्रथा है की यदि किसी पुलिस अधिकारी अच्छा कार्य किया तो ठीक है और  अन्यथा उसके द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देशों के अभाव में अपने विवेक द्वारा कार्य करते हुए कोई गलती हो जाती है तो पुलिस विभाग उस ईमानदार और काबिल अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करता है। जिससे काबिल और योग्य पुलिस अधिकारी आगे से अपने कर्तव्य के प्रति थोड़ा उदासीन होता है और अन्य पुलिस अधिकारी भी इस प्रकार के कार्य से हतोत्साहित होते हैं। इस वजह से एक पुलिस अधिकारी की दैनिक दिनचर्या बहुत कठिन होती है। क्योंकि दोस्तों बिना स्पष्ट दिशा निर्देशों के किसी भी कार्य को योजनाबद्ध व सही दिशा में ले जाना असंभव है।

3. पुलिस विभाग में करनी और कथनी में बड़ा अंतर है अर्थात सैद्धांतिक और व्यावहारिक कार्यप्रणाली में बहुत अंतर है। आदरणीय दोस्तों पुलिस विभाग में विभाग द्वारा जैसे निर्देश लिखित में जारी किए जाते हैं वैसे निर्देशों की पालना व्यवहारिक रूप में करने की स्वतंत्रता नहीं होती है । आदरणीय दोस्तों पुलिस विभाग में किसी पुलिस अधिकारी को यह कहा जाता है कि आप ईमानदारी और लगन मेहनत और बिना भेदभाव किए नियमानुसार अपनी ड्यूटी का पालन कीजिए। दोस्तों मैं आपको निवेदन करना चाहता हूं कि क्या पुलिस अधिकारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी  करना चाहे तो भी उसे   करना बड़ा कठिन है। क्योंकि आदरणीय दोस्तों आप जानते हो उच्च पदों पर बैठे प्रशासनिक अधिकारी और मंत्री और समाज के नेता अपने पद का दुरुपयोग करके पुलिस अधिकारियों को भी ड्यूटी ईमानदारी से करने से बाधित करते हैं और आप लोगों से यह तथ्य कतई नहीं छुपा है कि पुलिस विभाग में पुलिस अधिकारी कितने दबाव में कार्य करते हैं। पुलिस विभाग द्वारा पुलिस अधिकारियों को लिखित में निर्देश दिया जाता है कि आप ईमानदारी और पूर्ण पारदर्शिता से अपनी ड्यूटी करें, लेकिन क्या व्यावहारिक तौर से पुलिस विभाग पुलिस अधिकारियों को अपनी ड्यूटी स्वतंत्रता से करने की छूट देता है? उदाहरण के लिए  पुलिस अधीक्षक व 3 एसडीएम  राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं तो आदरणीय दोस्तों आप इससे अंदाजा लगा सकते हो की एक आईपीएस भारतीय पुलिस सेवा का अधिकारी पुलिस अधीक्षक जो रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है अगर वह ऐसे मामलों में लिप्त है तो क्या आप सोच पाओगे कि उससे निम्न स्तर के पुलिस अधिकारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर पाएंगे? और आदरणीय दोस्तों जैसा की आपको विदित है इससे पहले भी राजस्थान भारत ही नहीं बल्कि विश्व में कई जगहों पर कई देशों में चाहे वह  विदेशों के राष्ट्राध्यक्ष हो भ्रष्टाचार के आरोपों में फसते रहे तो आप इससे आसानी से अंदाजा लगा सकते हो कि पुलिस विभाग में करनी और कथनी मैं कितना अंतर है और इस अंतर का प्रभाव एक पुलिस अधिकारी की दैनिक दिनचर्या को कठिन से कठिन बना देता है। 




           मेरी दैनिक दिनचर्या की शुरुआत।

मैं सुबह 4:00 a.m. पर जाकर दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर 2 किलोमीटर की दौड़ पूरी की। और उसके बाद 05 मिनट का विश्राम करता हूं और तत्पश्चात योगा और व्यायाम करता हूं और उसके बाद शरीर के लिए आवश्यक कुछ पोषक न्यूट्रिशन लेता हूं, इसके बाद मैं  स्नानादि करके तैयार होकर नाश्ता करता हूं और खाना पैक  करवा कर उसके बाद मैं घर से 7  a.m. एम पर ड्यूटी के लिए रवाना हुआ और 8 एम पर ड्यूटी पर  पुलिस थाने पहुंचकर अपनी ड्यूटी का पता किया तो ड्यूटी ऑफिसर ने बताया कि श्रीमान आज आपकी ड्यूटी  वीवीआइपी महोदय  प्रस्तावित कार्यक्रम में ड्यूटी है । मैं पुलिस थाने से अपना स्टाफ लेकर आवश्यक उपकरण लेकर माननीय वीआईपी महोदय की यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक स्टाफ नियोजित किया और मंच स्थल पर पहुंचकर समस्त जाब्ते को ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए और अपनी ड्यूटी पूरी तरीके से सतर्कता वह सावधानी और होशियारी से करने के निर्देश दिए और यदि ड्यूटी में किसी प्रकार की संसय की कोई बात हो तुम मुझे बताने के लिए पाबंद किया। इसके बाद वीआईपी महोदय के मंच स्थल से निवास स्थान तक के प्रस्तावित यात्रा मार्ग की बीडीएस टीम से मिलकर एंटी सबोटाज चेकिंग करवाई और पूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त की और मार्ग में जहां भी छोटे-छोटे कट है वहां पर दो-दो कांस्टेबल तैनात किए गए। इसके बाद वीआईपी महोदय के मंच स्थल से लेकर प्रस्तावित मार्ग, रास्ता की पूरी व्यवस्था चेक कर वह पुलिस पुलिस जाब्ता नियोजित कर रिपोर्ट उच्च अधिकारी गणों को प्रेषित की और आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए और उच्चाधिकारियों से प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देश को अधीनस्थ स्टाफ को प्रेषित किया और मैं भी मंच स्थल पर ड्यूटी में नहीं नियोजित हुआ और वीआईपी महोदय के पहुंचने से पहले सभा स्थल पर उच्च अधिकारी गण जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण पहुंच चुके थे और जनता वीआईपी महोदय का बेसब्री से इंतजार कर रही थी और पत्रकार गण इस पल का दृश्य अपने कैमरे में कैद कर रहे थे और लाइव समाचार  दिखा रहे हैं और अब श्रीमान वीआईपी महोदय अपने निवास स्थान से सभा स्थल के लिए रवाना हुए और  सभा स्थल पर पहुंचे सभी उच्च अधिकारी गण जनप्रतिनिधि और जनता ने उनका सम्मान किया। मंच संचालक ने माला पहनाकर वीआईपी महोदय का हार्दिक स्वागत किया और अब वीआईपी महोदय का प्रोग्राम शुरू हो चुका है और यह प्रोग्राम करीब 2 घंटे चला इसके बाद वीआईपी महोदय प्रोग्राम होने के बाद सभा स्थल से निवास स्थान के लिए रवाना हो गए और निवास स्थान पर पहुंचने पर मैंने उच्च अधिकारी से संपर्क कर वीआईपी ड्यूटी व्यवस्था में लगे पुलिस जाते को मुक्त कर दिया और मैं भी पुलिस थाने के लिए रवाना हो गया और रोजनामचा में आमद करवाई। और इसके पश्चात करीब  15 मिनट बाद ड्यूटी अधिकारी ने मेरे को निवेदन किया कि सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एक व्यक्ति जहर खाकर भर्ती हुआ है। इस सूचना पर मैं सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचा और रिसेप्शन से पता कर सिक्स फ्लोर पर जेड वार्ड मैं पहुंचा और  डॉक्टर से मिला जिसको जहर खाए हुए व्यक्ति के स्टेटमेंट लेने के लिए कहां तो डॉक्टर ने बताया कि यह व्यक्ति अभी अपना स्टेटमेंट देने के लिए फिट नहीं है। इसके बाद मैंने उक्त व्यक्ति के घरवालों से पता किया तो बताया गया की कोई संदिग्ध बात नहीं है। इसने मानसिक तनाव की वजह से जहर खाया है। इसके बाद मैंने डॉक्टर को जहर खाए व्यक्ति के स्टेटमेंट के लिए फिट होने पर पुलिस थाने को सूचित करने के लिए कह कर मैं हॉस्पिटल से पुलिस थाने के लिए रवाना हो गया। इसके  बाद रास्ते में कुछ व्यक्ति एक चौराहे पर एकत्रित हो रखे थे ,जिस पर मैंने जाकर देखा तो वहां पर सट्टा जुआ चल रहा था ,जिस पर मैंने मेरे साथ  के पुलिस जाब्ते की  मदद से उनको घेरा देकर पकड़ कर पूछा तो उन्होंने बताया कि  हम सट्टा खेल रहे थे। इन व्यक्तियों से जुआ खेलने के लिए वैध लाइसेंस के लिए पूछा तो नहीं होना बताया जिस पर उक्त पांचों आदमियों को 13 आरपीजीओ राजस्थान सार्वजनिक द्रुत अधिनियम में गिरफ्तार कर और जुआ राशि करीबी ₹100000 व जुआ  उपकरणों को जप्त कर  मौके पर जरिए फर्ज जब्ती वह फर्द  गिरफ्तारी तैयार कर कानूनी कार्रवाई कर घटनास्थल से पुलिस थाने के लिए रवाना हो गया पुलिस थाने पर पहुंचकर गिरफ्तार आरोपियों को ड्यूटी अधिकारी को सुपुर्द कर हवालात में बंद करवाया और  जुआ के सामान को एचएम माल खाना को सुपुर्द किया गया और संबंधित आरोपियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए श्रीमान स्टेशन हाउसिंग ऑफिसर को लिखित में प्रार्थना पत्र पेश किया गया। इसके बाद जेएलएन मार्ग पर गांधी सर्किल रोटरी सर्किल आदि स्थानों पर साईं कालीन गस्त के लिए रवाना हो गए रात्रि 9:00 बजे तक साईं कालीन गस्त की और गश्त के दौरान दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया गया जो आदतन मोटरसाइकिल चोरी करने के अपराधी है और पहले भी करीब 50 मोटरसाइकिल चोरी कर चुके हैं। जिनको पुलिस थाने पर लाकर अनुसंधान और पूछताछ की जा रही है और मोटरसाइकिल  एचएम माल खाना को सुपुर्द किया गया और स्टेशनों हाउसिंग ऑफिसर को उक्त चोरों के खिलाफ f.i.r. करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। और पुलिस आयुक्तालय के सभी पुलिस थानों को सूचना भिजवाई गई थी उक्त चोरों से जो मोटरसाइकिल चोरी करने के आदी हैं के बारे में अपने इलाका थाना से चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करना चाहे तो कर सकते हैं। और इसके बारे में उच्च स्तर के पुलिस अधिकारियों को भी निवेदन किया  गया। इसी दौरान पुलिस थाने पर पुलिस नियंत्रण कक्ष   से सूचना मिली की एक बुजुर्ग औरत को कोई व्यक्ति मारपीट कर रहा है आप तुरंत मौके पर पहुंचे। इस पर मैंने अपने स्टाफ को लेकर तुरंत मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली तो बुजुर्ग औरत ने बताया कि मेरा बेटा मेरी देखभाल नहीं करता और शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता है, जिसको समझाइश कर अपनी मां की सेवा करने के लिए पाबंद किया और चेतावनी दी गई कि यदि वह भविष्य में अपनी मां के साथ मारपीट करेगा और उसकी देखभाल नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद हम घटनास्थल से रवाना होकर पुलिस थाने पर और थाना प्रभारी को  घटना के बारे निवेदन किया गया तो थाना प्रभारी ने पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि आज की आपकी ड्यूटी समाप्त हुई। 


 मेरी दैनिक दिनचर्या का समापन:-आदरणीय दोस्तों इस प्रकार आपने देखा की एक पुलिस अधिकारी की दैनिक दिनचर्या कितनी कठिन होती है और इसी के साथ आज की मेरी दैनिक दिनचर्या का समापन हुआ।

 मेरी दैनिक दिनचर्या का निष्कर्ष:-  मेरी दैनिक दिनचर्या बहुत कठिन और व्यस्त होती है। आदरणीय दोस्तों जैसा कि मैंने आपको निवेदन किया कि एक पुलिस अधिकारी लगातार कैसे एक के बाद एक कार्य को पूर्ण करने में लगा होता है और स्वयं के लिए व परिवार के लिए बिल्कुल भी समय नहीं मिलता है ।

 मेरी दैनिक दिनचर्या के बारे में  राय:-  लोग दोनों दिनचर्या के बारे में यह राय है कि पुलिस अधिकारी की दैनिक दिनचर्या कठिन है और इसको सरल व सुगम बनाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। पुलिस की ड्यूटी का समय अवधि तय की जाए। उदाहरण के लिए जैसे 8 घंटे या 10 घंटे या 6 घंटे और समय-समय पर पुलिस अधिकारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मनोवैज्ञानिकों से काउंसलिंग करानी चाहिए।


 सुरक्षा सलाह:-   आदरणीय दोस्तों, कुछ साइबर अपराधी आपको आपके खाते में पैसे डालने या लॉटरी लगने के बहाने या खाता बंद होने का झांसा देकर आपसे आपकी पर्सनल डिटेल प्राप्त करने कोशिश करते हैं ऐसे साइबर अपराधियों से बचे और अपनी पर्सनल डिटेल शेयर ना करें।

 आदरणीय दोस्तों सबका ख्याल रखो पर अपना भी ख्याल रखो। हमेशा मुस्कुराते रहो कभी अपने लिए तो कभी अपनों के लिए।



                ENGLISH TRANSLATION 
                                                            



           Blog introduction
                                          


                       My daily routine

         HELLO FRIENDS 

 I welcome you all to my blog.  As you all know that I am a police officer and my daily routine is very difficult which I write about in my blog.  If you want to know more about me and like my blog, please read my blog regularly.




 Today's blog will talk about the following points.

 1. Due to difficult daily routine of police officer

 2. Description of daily routine of police officer.


 3. Conclusion of daily routine of police officer.


 4. Details of measures to make the daily routine of a police officer difficult and easy.


 5. Opinions about my daily routine.


 6. Mention of safety advice.



 Respected friends, first I will discuss the reasons for the daily routine of a police officer being difficult.  Although there are many reasons why it is difficult for the daily routine of a police officer, but it is not possible to include all the reasons together.  So today I will request all of you for only three reasons why my daily routine is difficult which is as follows: -


 1. Lack of transparency in the police department: - One of the difficulties that a police officer has to face in his daily routine in the police department is lack of transparency in the police department.  There is a lack of transparency in the method of the officers to implement the procedure which is maintained to fulfill the duties and responsibilities of the police officers in the police department, which the police officers have to suffer and this causes the police  Officers who are already facing mental stress and difficulties in living a normal life have to face more troubles.  This makes the daily routine of a police officer very difficult.


 2. Police department mostly lacks clarity: - Police department is the most important part of internal security system in any country and is mainly responsible for internal security system and law and order and maintaining peace.  But say this irony or say the misfortune of the police department, call it apathy of the system. It is with great sadness and regret that a clear guideline is not issued for any order instructions or work in important department like police.  Respected friends. For example, there are many such moments in the daily routine of every police officer when a clear guideline is not issued to that police officer that you have to do this and not to do it instructing that you act at your discretion.  Do this while it is not right, as long as there are no clear orders or instructions till the concerned police officers who are responsible for maintaining law and order on the spot, have doubts about what to do or what not to do.  Because it is a prevalent practice in the police department that if a police officer does a good job then it is okay and otherwise there is a mistake while acting at his discretion in the absence of clear guidelines, then the police department is against that honest and capable officer  Performs departmental proceedings.  Due to which the capable and qualified police officer is a little indifferent to his duty from the beginning and other police officers are also discouraged from this type of work.  Because of this, the daily routine of a police officer is very difficult.  Because without clear guidelines, friends, it is impossible to take any task in the planned and right direction.




 3, that is, there is a lot of difference between theoretical and practical methodology.  Respected friends, the Police Department does not have the freedom to carry out the instructions in practical manner as the instructions are issued in writing by the department.  Respected friends, a police officer in the police department is asked to perform his duty as per the rules with honesty and hard work and without discrimination.  Friends, I want to request you that even if the police officer wants to do his duty honestly, it is very difficult to do it.  Because respected friends, you know that administrative officers and ministers and social leaders sitting in high positions, by misusing their position, also obstruct police officers from doing duty honestly and there is no hiding the fact from you that the police in the police department  Under how much pressure do officers work.  The police department instructs the police officers in writing to do their duty with honesty and complete transparency, but in practice does the police department allow police officers to do their duty freely?  For example, Superintendent of Police and 3 SDM officers of Rajasthan Administrative Service have been arrested in the case of corruption, then respected friends, you can guess that an IPS Indian Police Service officer who is arrested on charges of bribery if  If he is involved in such cases, would you be able to think that a lower level police officer would be able to do his duty honestly?  And respected friends as you are aware, even before Rajasthan, not only in India, but in many places in the world, whether it is the head of the foreign countries, they are getting caught in corruption charges, then you can easily guess that in the police department  And what a difference in statement and the effect of this difference makes the daily routine of a police officer difficult.


      The beginning of my daily routine.


 I am 4:00 A.M.  But after completing his daily activities, he completed a 2-kilometer race.  And after that I take 05 minutes rest and then do yoga and exercise and then take some nutritional nutrition required by the body, after that I take bath, get ready and have breakfast and after packing the food, then I go home from 7  am  Departed for duty on M and arrived at the police station on duty at 8M and found out his duty, the duty officer said that Mr. VVIP sir, your duty today is duty in the proposed program.  I took the necessary equipment from the police station and took the necessary equipment and employed the necessary staff for the traffic arrangements of Honorable VIP sir, and after reaching the platform, gave necessary instructions to all the Jabte on duty and to do their duty vigilantly and with caution and caution.  Gave instructions and if there is any problem of any kind in duty, you are restricted to tell me.  After this, along with the BDS team of the proposed journey route from VIP's platform to the place of residence, anti-sabotage checking was done and all arrangements were made and two small constables were deployed wherever there were small cuts on the route.  After this, by checking the entire arrangement of the route, proposed route, way from the platform of VIP sir, he employed the Police Police and sent the report to the high officials and received the necessary guidelines and the necessary instructions received from the high officials were sent to the subordinate staff.  And I too was not employed in duty at the stage venue and before the VIP sir arrived, the high officials had reached the public representatives and officials of various departments and the public was eagerly waiting for the VIP sir and the journalists were waiting for this moment.  The scene was captured in his camera and showing live news and now Mr. VIP sir left from his place of residence for the venue and was greeted by all the high officials, Gana Janapratinidhi and the public who reached the venue.  The stage operator warmly welcomed VIP sir by garlanding him and now VIP sir's program has started and this program ran for about 2 hours. After this, VIP sir left for the residence from the venue after the program and went to the residence  On reaching, I approached the higher officer and freed the policemen engaged in VIP duty arrangements and I also left for the police station and got the rosnamcha.  And after about 15 minutes after this, the duty officer requested me that a person has been admitted to the Sawai Mansingh Hospital after consuming poison.  On this information, I reached Sawai Mansingh Hospital and after receiving the reception, I reached Jade Ward on Sixth Floor and met the doctor, where the doctor told me to take the statement of the poisoned person, that this person is not fit to give his statement yet.  is.  After this, I found out from the family members of the said person that it was said that there was nothing suspicious.  It has consumed poison due to mental stress.  After this I told the doctor to inform the police station on the fit of the statement of the poisoned person, and I left the hospital for the police station.  After this, some people had gathered at a crossroads on the way, on which I went and saw that there was a speculative gambling going on, on which I surrounded them with the help of the police Jabte and asked me that we  Were playing betting.  When asked for a valid license to gamble from these individuals, it was not to be told on which the above five men were arrested in the 13 RPGO Rajasthan Public Rapid Act and by seizing the gambling money close to ₹ 100000 and gambling devices, on the spot, the forfeiture was seized.  Arrested and proceeded to the police station from the scene after taking legal action, reached the police station, arrested the arrested accused, handed over to the duty officer and locked them in the lockup and handed over the gambling goods to HM Mal Khana and the first notice against the concerned accused  An application was submitted in writing to Mr. Station Housing Officer to file the report.  After this, Gandhi went on a patrol at places like Gandhi Circle, Rotary Circle, etc. on JLN Marg, patrolled the Sai carpet till 9:00 pm and during the patrolling, two motorcycle thieves were arrested who are habitually criminals of stealing motorcycles and  In the past, nearly 50 motorcycles have been stolen.  Those who are being brought to the police station for research and questioning and handed over the motorcycle HM Mal Khana and station housing officer against the thieves f.i.r.  Application was given to do.  And information was sent to all the police stations of the Police Commissionerate, if you want to inquire about the stolen motorcycles from your area police station about the thieves who are accustomed to stealing motorcycles.  And high level police officers were also requested about this.  Meanwhile, at the police station, information was received from the police control room that an elderly woman was assaulting someone, you immediately reached the spot.  On this, I immediately reached the spot with my staff and inquired about the incident, the elderly woman said that my son does not take care of me and drinks and beat me, which he is persuaded to serve his mother and  Warned that legal action would be taken against him if he would assault and not take care of his mother in future.  After this, we left the police station and requested the in-charge of the incident, the station in-charge thanked the entire police team and said that your duty has ended today.




 Concluding my daily routine: - Honorable friends, you saw how difficult the daily routine of a police officer is and with this my daily routine ended.


 Conclusion of my daily routine: - My daily routine is very hard and busy.  Respected friends, as I plead with you, how a police officer is constantly engaged in completing tasks one after the other and there is no time for himself and family at all.



 Opinion about my daily routine: - It is the opinion about both the routine that the daily routine of the police officer is difficult and necessary steps need to be taken to make it simple and easy.  The time period of police duty should be fixed.  For example, 8 hours or 10 hours or 6 hours and from time to time counseling police officers should be consulted to solve the problems of police officers.

Security Advice: Respected friends, some cyber criminals try to get your personal details from you by pretending to put money in your account or on the pretext of lottery or account closure, avoid such cyber criminals and do not share your personal details.



 Respected friends, take care of everyone but also take care of yourself.  Always keep smiling, sometimes for yourself, sometimes for loved ones.





      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Plz do not enter any spam link in comment box

http://mydailyroutine251.blogspot.com 16.02.2021

                                 ब्लॉग परिचय                         मेरी दैनिक दिनचर्या नमस्कार आदरणीय दोस्तों   आप सबका मेरे ब्लॉग में हार...