mydailyroutine251 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
mydailyroutine251 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 21 जून 2020

http://mydailyroutine251.blogspot.com/2020/06/1.html/20-6-20/police/long and hard duty


मेरी दैनिक दिनचर्या

(HINDI//ENGLISH)

                                                                                     
                                                                                     



  •  मैं पुलिस विभाग में कार्य करता हूं और मेरा दैनिक जीवन बहुत कठिन है! और मैं इसी के बारे में अपने ब्लॉग में लिखता हूं! यदि आपको मेरा ब्लॉग  पसंद हो और आप मेरे बारे में अधिक जानना चाहते हो तो कृपया नियमित रूप से मेरे ब्लॉग  को पढ़ा करिए|

  https://mydailyroutine251.blogspot.com/2020/05/1_29.html/police/serious/duty/28/5/20
mydailyroutine251
  •      मेरी दैनिक दिनचर्या बहुत कठिन है!मेरी दैनिक दिनचर्याके कठिन होने के पीछे तो कई कारण है लेकिन सब कारणों का एक ब्लॉग में समावेश करना संभव नहीं है| इसलिए आप सब आदरणीय दोस्तों को आज मैं केवल तीन कारण निवेदन कर रहा हूं जो इस प्रकार है!

  • 1. पुलिस विभाग में किसी पुलिस अधिकारी के खिलाफ किसी व्यक्ति द्वारा जो कानून का उल्लंघन करता है द्वारा पुलिस अधिकारी के खिलाफ झूठी शिकायत की जाती है तो उस शिकायत को सही मान लिया जाता है और उच्च पुलिस स्तर के अधिकारियों का इस शिकायत को साबित करने का दबाव होता है| वह यह जानते हैं कि यह शिकायत झूठी की गई है लेकिन फिर भी वह शिकायत को सही साबित करते हैं और पुलिस अधिकारी को अपने कर्तव्य को सही तरीके से निभाने में मुश्किलें खड़ी करते हैं| इस वजह से पुलिस अधिकारी अपनी क्षमता का 100% अपनी ड्यूटी में नहीं दे पाते हैं और उनका मनोबल गिर जाता है इसलिए पुलिस अधिकारी मानसिक तनाव में रहते हैं और उनका जीवन बहुत कठिन है! यदि पुलिस के उच्च स्तर के पुलिस अधिकारी पुलिस अधिकारियों को उचित प्रोत्साहन दे और उनका सम्मान करें और उनके सही कार्यों की सराहना करें तो सभी पुलिस अधिकारी ड्यूटी ओं में अपना 100% दे कर बहुत अच्छी ड्यूटी कर सकते हैं और इसका प्रभाव  हो सकता है कि जनता के कार्य बिना रुकावट के और  अच्छी तरीके से हो सकते हैं और जनता पुलिस को सहयोग करेगी और इस प्रकार एक अच्छे समाज और अच्छे देश का निर्माण होगा और !एक अच्छी पुलिसिंग देखने को मिलेगी| इस प्रकार मेरी दैनिक दिनचर्याबहुत कठिन है|


  •  2. पुलिस अधिकारियों के पास तकनीकी संसाधनों की कमी| पुलिस विभाग में आज अनुसंधान का कार्य  पूर्ण रूप से तकनीकी साधनों से हो रहा है लेकिन पुलिस विभाग में सभी अनुसंधान अधिकारियों के पास पर्याप्त मात्रा में तकनीकी संसाधन नहीं है जिससे अनुसंधान पूर्ण दक्षता और उच्च गुणवत्ता के साथ नहीं हो पाता है और इसकी जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से संबंधित पुलिस अधिकारी की  होती है इससे पुलिस अधिकारी मानसिक तनाव में रहते हैं और पुलिस अधिकारियों पर काम का दबाव रहता है ! इस प्रकार मेरी दैनिक दिनचर्या बहुत कठिन है|

  •  3.  पुलिस विभाग में पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी  से संबंधित उपकरण दिए दिए जाते हैं जैसे यदि कोई पुलिस अधिकारी  बलवा धरना प्रदर्शन आदि में ड्यूटी जाता है तो उसे राइफल पिस्टल बंदूक या अन्य गैस गन आदि दे दी जाती है लेकिन उनके संचालित या चलाने का अधिकार नहीं दिया जाता है जिससे पुलिस अधिकारी आवश्यकता होने पर अपने हथियार का उपयोग नहीं कर पाते हैं| और पंगु बने रहते हैं इस वजह से पुलिस अधिकारी मानसिक तनाव में रहते हैं क्योंकि उनके पास हथियार रहते हुए भी वे अपनी मर्जी से उनका उपयोग नहीं कर पाते हैं! इस प्रकार मेरी दैनिक दिनचर्याबहुत कठिन है|
http://mydailyroutine251.blogspot.com/2020/06/1.html/20-6-20/POLICE/DIFFICULT DAY
POLICE MV ACT. ACTIONN

                     
  •        मेरी दैनिक दिनचर्या की शुरुआत इस प्रकार होती है की मैं सुबह 4:00 a.m. पर जागकर सुबह की क्रियाओं से निवृत्त होकर 4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करके आता हूं और 30 मिनट का विश्राम करता हूं और उसके बाद न्यूट्रीशन लेता हूं और तत्पश्चात प्राणायाम योगा व्यायाम आदि करता हूं इसके बाद 20 मिनट का विश्राम कर तैयार होकर नाश्ता करता हूं और ड्यूटी हैतू घर से पुलिस थाने के लिए रवाना हो जाता हूं।


  •   7:30  ए एम पर मैं पुलिस थाने पर पहुंचा और  एचएम प्रशासन से ड्यूटी का पता किया तो एचएम प्रशासन ने बताया कि श्रीमान आपकी ड्यूटी आज पुलिस नियंत्रण कक्ष वाहन प्रभारी के रूप में रहेगी और साथ में 4 कॉन्स्टेबल और 3 महिला कांस्टेबल ड्यूटी में रहेगी |


  •      मैं पुलिस नियंत्रण कक्ष वाहन में ड्यूटी पर तैनात हुआ और मेरे साथ जो पुलिस टीम थी उसको चेक किया तो पूरे पुलिस टीम के सदस्य हाजिर थे |इसके बाद मैंने पुलिस नियंत्रण कक्ष वाहन से गस्त शुरू की और पुलिस थाना इलाके में हॉटस्पॉट इलाके में गया तो देखा कि कुछ व्यक्ति कोरोना के दौरान लॉकडाउन की व्यवस्था का पालन नहीं कर रहे हैं! जिनको बार-बार समझाइस की गई इसके बावजूद भी वह अपने घरों से बिना कारण बाहर निकल रहे हैं! और उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने का पालन नहीं कर रहे हैं !इस कारण मुझे उन्हें समझाइश करनी पड़ी और आगे से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई और इसके बाद में आगे दूसरी कॉलोनी में गस्त करता हुआ गया तो देखा कि कुछ व्यक्ति जरूरतमंद और गरीब व्यक्तियों को भोजन वितरण व्यवस्था में व्यवधान कर रहे थे जिनको समझाइश की गई और ऐसे संवेदनशील समय में सभी को सहयोग करने की अपील की गई और इस प्रकार में गश्त करता हुआ नाकाबंदी स्थलों पर पहुंचा और चेकिंग की तो एमपी सर्किल पर पूरा पुलिस  पूरी पुलिस टीम हाजिरी मिली और कार्रवाई जांच की तो एमपी सर्किल नाकाबंदी स्थल पर 500  वाहन की चेकिंग की गई जिसमें थे सो  को जप्त किया गया और 200 वाहन का चालान किया गया और इसके अलावा  185 एमवी एक्ट के तहत 20 कार्रवाई की गई और राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों को जिनकी संख्या 10 थी को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया इस प्रकार एमपी सर्किल पर नाकाबंदी प्रभारी को मैंने धन्यवाद दिया और आगे से भी ऐसी लगन और जोश और उत्साह से कार्य करने हेतु प्रेरित किया!



  • और मैं और मेरी पुलिस टीम मेहरबान के पुलिस नियंत्रण कक्ष वाहन के एमपी सर्किल नाकाबंदी की स्थल से रवाना होकर राज सिंह नाकाबंदी स्थल पर पहुंचे तो देखा कि पूरी पुलिस टीम हाजिर है और पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है और नाकाबंदी रजिस्टर चेक किया तो सोमवार चेक करना पाया गया जिसमें 10 बार जब किए गए और 25 वाहन  का चालान किया गया और दो व्यक्तियों को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया और 185 एमवी एक्ट के तहत दो वाहन व तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई इसलिए राज सिंह चौराहा नाकाबंदी प्रभारी को भी धन्यवाद दिया गया और भविष्य में भी इसी प्रकार ड्यूटी करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया और बताया गया कि यदि मेरी सहायता की कोई आवश्यकता हो तो तुरंत मुझसे कॉल किया जाए मुझसे कांटेक्ट किया है!


  •   इसके बाद मैं वहां से रवाना हुआ | इसी दौरान पुलिस नियंत्रण कक्ष से मेरे पास एक काल आया कि आप तुरंत s.m.s. अस्पताल पहुंचे क्योंकि वहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजन मरीजों के साथ रहने के लिए डॉक्टरों के साथ जिद कर रहे हैं, बहस कर रहे हैं, और झगड़ा करने पर उतारू हो रहे हैं इस पर मैं और मेरी पुलिस टीम तुरंत s.m.s. हॉस्पिटल पहुंचे और देखा कि 100-200 आदमी की भीड़ एकत्रित हो रहे हैं जिसको साइड में करवा कर मैंने मेरी टीम को पता करने के लिए कहा तो देखा गया कि 8 आदमी डॉक्टरों के साथ उलझ रहे थे! जिनको साइड में किया गया और डॉक्टर से पूरे मामले की जानकारी ली गई तो डॉक्टर ने बताया कि श्रीमान इनके रिश्तेदार कोरोनावायरस पॉजिटिव है जो  परिजनों के साथ रहना चाहते हैं! हमने इनको समझाया लेकिन यह नहीं मान रहे हैं इसके बाद मैंने डॉक्टर की बात सुनने के बाद पूरी जानकारी लेने और पूरी संतुष्टि होने पर उनके परिजनों को समझाया कि यह बीमारी ऐसी है जिसमें परिजनों को साथ रहने की अनुमति नहीं होती है क्योंकि यह बीमारी साथ रहने व छूने से होती है मैंने शांतिपूर्वक मरीज के परिजनों को समझाया तो समझ गए व इस प्रकार मामला शांत करवाया गया इस बारे में की गई कार्रवाई से पुलिस प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी और थाना अधिकारी को अवगत करवाया गया और मैं वहां से रवाना होकर पुलिस थाना इलाके में दस्त के लिए चला गया और इसके बाद मैंने देखा कि जूही में जैसे ही मैं गांधी कॉलोनी पर सर्किल पर पहुंचा दो कारों में एक्सीडेंट दुर्घटना मेरे सामने घटित हो गई जिसमें यह कार का ड्राइवर घायल हो गया जिसको मेरे पुलिस टीम के द्वारा एंबुलेंस में हॉस्पिटल भिजवाया गया और दूसरी कार का ड्राइवर जो कार में फस गया था जिसको पुलिस टीम की सहायता से बाहर निकाला गया और इस प्रकार दोनों कारों को सड़क से साइड में करवा कर यातायात को सुचारू करवाया गया और इसके बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष और थाना प्रभारी को करवाया गया और दोनों कार वालों से बात की गई तो कार वालों ने बताया कि श्रीमान हमारी गलती की वजह से हमारी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है लेकिन एक दूसरे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं और आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे और हम लिख कर देने को तैयार हैं कि हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं और आप पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद यह कहने के बाद को लिखित में लेने के बाद मैंने दोनों कार वालों को वहां से रवाना कर दिया और उनको बताया गया कि आप को पुलिस की सहायता की आवश्यकता हो तो आप कभी भी कॉल कर सकते हो पुलिस सहायता के लिए तैयार है लेकिन वहां उनको हमेशा पूर्ण सावधानी और सतर्कता के साथ चलाना चाहिए और वाहन चलाते समय या नशीली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए!

http://mydailyroutine251.blogspot.com/2020/06/1.html/20-6-20/POLICE/DIFFICULT DAY
mydailyroutinne251
                           

  •       और मैं वहां से रवाना होकर कोरोना रिपोर्ट इलाकों में हॉट स्पॉट इलाकों में गस्त करता हुआ गया तो देखा कि जो व्यक्ति पहले लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे जो व्यक्ति अब भी बावजूद समझा इसके लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे और सामाजिक दूरी बनाए रखने का भी पालन नहीं कर रहे थे जिनको मैंने वापिस समझा इस की ओर इस महामारी की बीमारी की गंभीरता के बारे में जागरूक किया !लेकिन उन्होंने उन्होंने अपने आप को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने से नहीं रोका और पुलिस से बहन रहे वह है पुलिस से जलने लगे इस पर मैंने उन्हें चेतावनी दी कि वे कानून अपने हाथ में नहीं ली लेकिन वे नहीं माने और मेरे को मजबूरन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी और इस प्रकार मैंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 151 सीआरपीसी में कार्रवाई की वह 15 व्यक्तियों के खिलाफ ₹500 की जुर्माना की कार्रवाई की और गिरफ्तार व्यक्तियों और लोकदल के तहत कार्रवाई लोन के नियम का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के लाभ के खिलाफ कार्यवाही कर गिरफ्तार व्यक्तियों को थाने पर लाकर दिन ड्यूटी अधिकारी को सुपुर्द कर दिया और इसके बाद में वापस मेरी पुलिस टीम को लेकर इलाका थाने में गश्त पर निकल गया और जैसे ही राजीव मार्केट पहुंचा तो यह दुकान पर दुकानदार और ग्राहक के झगड़ा हो रहा था मैंने जाकर मामले की जानकारी ली तो ग्राहकों ने बताया कि श्रीमान दुकानदार प्रिंट मूल्यों से ज्यादा कीमती वसूल रहा है और बार बार कहने पर भी नहीं मान रहा है और ऐसे संवेदनशील समय में भी प्रिंट रेट  से ज्यादा पैसा वसूल ना बहुत गलत है इसके बाद मैंने दुकानदार से पूछा तो बताया कि श्रीमान मेरी गलती हो गई है आइंदा से मैं प्रिंट रेट पर ही वस्तुएं दे दूंगा इस बार ग्राहकों ने बताया कि श्रीमान यह दुकानदार काफी दिनों से प्रिंट रेट से ज्यादा प्रिंट रेड से प्रिंट मूल्यों से ज्यादा कीमतों पर वस्तुएं बेच रहा है और निवेदन करने के बाद भी नहीं मान रहा था और मारपीट की धमकी भी दे रहा था इसलिए श्रीमान हम सब कॉलोनी वालों का निवेदन है कि आप इसे ले जाकर पुलिस थाने ले जाकर इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कीजिए जिससे अन्य दुकानदार जो प्रिंट्री कीमत प्रिंटिंग मूल्यों से ज्यादा कीमती वसूलते हैं उनको भी   सबक मिलेगा और कोई भी दुकानदार किसी भी ग्राहक से ज्यादा पैसा नहीं लेगा और इस प्रकार आमजन को राहत मिलेगी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद होगा कॉलोनी वासियों की तरफ से आपसे अनुरोध है कि आप इस दुकानदार को पुलिस थाने पर ले जाकर इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कीजिए! जनता के अनुरोध पर मैं दुकानदार को पुलिस थाने पर लाकर उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कर दिन ड्यूटी अधिकारी को सुपुर्द किया और पुलिस नियंत्रण कक्ष ,थाना प्रभारी को बताया गया और इस प्रकार रात्री 9:00 बज गए हैं
    !


  • और इसके बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष से फोन आया  कि आपके थाना इलाके  मे एक कोरोनावायरस पॉजिटिव गुजरेगा उसकी एस्कॉर्ट करनी है इसलिए मैंने कोरोना पॉजिटिव को अपने थाना इलाके से दूसरे थाना इलाके में प्रवेश कराकर वापिस पुलिस थाने पर आया तो एचएम प्रशासन ने बताया कि श्रीमान अब रात्रि 10:30 हो चुके हैं और आपकी ड्यूटी पूर्ण हो गई है!  इस प्रकार मेरी ड्यूटी पूर्ण होने पर मैंने अपने राजकीय उपकरण जमा करवाएं और  पुलिस पोशाक को बदल कर नहा धोकर सिविल कपड़े पहने और स्वयं को सैनिटाइज किया और पुलिस थाने से घर के लिए रात्रि 11:30 पर रवाना हुआ!    


  •      मेरी दैनिक दिनचर्याके बारे में राय: -  मेरी दैनिक दिनचर्या के बारे में मेरी यह राय है कि पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राप्त होने वाली झूठी शिकायतें जो कानून का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों द्वारा की जाती है को जबरदस्ती पुलिस अधिकारियों के खिलाफ साबित न  की जाए जैसी वास्तविक स्थिति हो उसी के आधार पर उसकी रिपोर्ट बनाई जाए और दूसरी बात यह है की पुलिस अधिकारियों को जो भी उपकरण या हथियार दिए जाते हैं उनका आवश्यकता होने पर उपयोग करने का पूरा अधिकार पुलिस अधिकारियों को दिया जाए और पुलिस अधिकारियों को मानसिक तनाव से उबरने के लिए उनको समय-समय पर उचित सलाह दी जाए और उनको उनकी समस्याएं  जानकर उनका समाधान तुरंत  किया जाए! जिससे सभी पुलिस अधिकारी मानसिक तनाव में रहे और अच्छे से ड्यूटी करें इस प्रकार एक अच्छी पुलिस  का निर्माण हो सके और आमजन को उच्च गुणवत्तापूर्ण परिणाम देकर आम जनता का कार्य उच्च गुणवत्ता और बेहद शालीन व्यवहार के साथ करें!


  •   मेरी दैनिक दिनचर्या का समापन:-  अब रात्रि  12:20 हो चुके हैं और मैं घर पर पहुंच चुका हूं और मैं मेरी दैनिक दिनचर्या का समापन इस विश्वास के साथ करता हूं कि भविष्य में एक अच्छी पुलिसिंग का निर्माण होगा और इसका प्रभाव यह होगा कि जनता के कार्य तुरंत और नियमानुसार होंगे और जो कार्य होंगे वह सिर्फ होंगे नहीं बल्कि जनता में दिखेंगे भी जनता में यह प्रचार होगा कि पुलिस बहुत अच्छा कार्य कर रही है जैसा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी देता है कि न्याय करना ही नहीं चाहिए बल्कि सभी अदालतों को न्याय करना चाहिए कि जनता को दिखना चाहिए कि न्याय हो रहा है उसी प्रकार पुलिस को जनता की भलाई के लिए और जनता के कार्यों को बिना रुकावट के इस प्रकार करना चाहिए कि जनता को भी महसूस होना चाहिए कि पुलिस तबीयत गति से उसके भलाई के कार्य कर रही है और आशा करता हूं कि भविष्य में पुलिस और भी बेहतर पुलिसिंग का विकास करेगी और जनता की सुविधाओं के लिए पुलिस आधुनिक तरीकों से जनता के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोककर जनता को भयमुक्त वातावरण और काम करने लायक आरामदायक वातावरण उपलब्ध करवा सकेगी और जनता का विश्वास पुलिस में बढ़ेगा इससे ज्यादा कोई पुलिस के लिए उपलब्धि नहीं हो सकती इस प्रकार मेरी दैनिक दिनचर्या का समापन हुआ!
                                                                                                     





ENGLISH TRANSLATION


                                                                 
                                                                 



My daily routine
                                                       



  •  I work in the police department and my daily life is very difficult!  And this is what I write about in my blog!  If you like my blog and want to know more about me, please read my blog regularly.


  •  My daily routine is very difficult! There are many reasons behind the difficulty of my daily routine but it is not possible to include all the reasons in one blog.  Therefore, today I am requesting only three reasons to all your respected friends, which is as follows!
http://mydailyroutine251.blogspot.com/2020/06/1.html/20-6-20/POLICE/DIFFICULT DAY
mydailyroutine251


  •  1. If a false complaint is made against a police officer by a person who violates the law against a police officer in the police department,
    then that complaint is considered to be true and the higher police level officers prove this complaint.  Is pressurized.  He knows that this complaint has been made false but still he justifies the complaint and makes it difficult for the police officer to perform his duty properly.  Due to this, the police officers are unable to give 100% of their capacity to their duties and their morale falls, so the police officers are under mental stress and their life is very difficult!  If high level police officers give proper encouragement to police officers and respect them and appreciate their right actions, then all police officers can do very good duty by giving 100% of their duties and it can be effected  Public works can be done without hindrance and in a good way and the public will cooperate with the police and thus a good society and a good country will be built and a good policing will be seen.  Thus My daily routine is very difficult.


  •  2. Lack of technical resources with police officers.  Today in the police department, research is being done through purely technical means, but not all research officers in the police department have adequate technical resources, so that research is not done with full efficiency and high quality and the responsibility is personally  It is related to the police officer, because of this the police officers are under mental stress and work pressure is placed on the police officers!  Thus My daily routine is very difficult.

  •  3. Police officers in police department are given equipment related to duty such as if a police officer goes for duty in Balwa dharna demonstration etc. then he is given rifle pistol gun or other gas gun etc. but his right to operate or operate  It is not given that police officers are not able to use their weapons when needed.  And because they remain paralyzed, police officers are under mental stress because they are unable to use them on their own, despite having weapons.  Thus My daily routine is very difficult.





  •  My daily routine starts at 4:00 a.m.  But after waking up in the morning, after completing the 4-kilometer race, I take rest for 30 minutes and then take nutrition and then do Pranayama yoga exercises etc. After that, after 20 minutes of rest, I get ready and have breakfast and  On duty, I leave from the house to the police station.




  •  At 7:30 AM I reached the police station and found out the duty from HM administration, HM administration said that Mr. Your duty will be as police in-charge of police control room today and 4 constables and 3 women constables will be in duty.  |

http://mydailyroutine251.blogspot.com/2020/06/1.html/20-6-20/POLICE/DIFFICULT DAY
mydailyroutine251
                 
  •  When I was posted on duty in the police control room vehicle and checked the police team that was with me, the entire police team members were present. After that I started patrolling the police control room vehicle and went to the hotspot area in the police station area.  Seen that some people are not following the system of lockdown during Corona!  Even after those who have been repeatedly understood, they are leaving their homes for no reason!  And are not following to maintain proper social distance! That is why I had to explain to them and was instructed to follow the rules of lockdown from the front and later on patrolling in another colony, I saw some person  Disturbing the food delivery system to the needy and poor people who were persuaded and in such sensitive times appealed to all to cooperate and thus patrolling reached the blockade sites and checked then the entire police on MP Circle  The entire police team got attendance and investigated the action, then 500 vehicles were checked at the MP Circle blockade site in which these were seized and 200 vehicles were challaned and in addition 20 actions were taken under 185 MV Act and in Rajkarya  The number of obstructors whose number was 10 were arrested in Section 151 CRPC, thus I thanked the blockade in-charge on MP Circle and motivated me to act with the same zeal and enthusiasm!
http://mydailyroutine251.blogspot.com/2020/06/1.html/20-6-20/POLICE/DIFFICULT DAY
accident car


  •  And I and my police team reached the blockade site of MP Circle Block of Police Control Room vehicle of Clement, when I saw that the entire police team is present and working with full vigor and checked the blockade register then Monday  Checks were found wherein 10 times were done and 25 vehicles were challaned and two persons were arrested in 151 CRPC and action was taken under arrest of two vehicles and three persons under the 185 MV Act, hence Raj Singh Chauraha blockade in-charge. 
    Thanks were also given and encouraged to continue doing duty in the future and told that if there is any need for my help, call me immediately and have contacted me!





  •  After that I left from there.  Meanwhile, a call came to me from the police control room that you immediately s.m.s.  Arrived at the hospital because the families of Corona positive patients are insisting on, arguing with, and getting into a fight with the doctors to stay with the patients, on which me and my police team immediately s.m.s.  Arrived at the hospital and saw that a crowd of 100-200 men were gathering, which I got my side to know and when I asked my team to know, it was seen that 8 men were messing with the doctors!  Those who were on the side and the doctor was informed about the whole case, the doctor told that Mr. His relatives are coronavirus positive who want to live with their relatives!  We explained them but are not agreeing. After this, after listening to the doctor, after getting full information and to my satisfaction, I explained to his family that this disease is such that in which the family is not allowed to live because the disease is with them.  When I explained peacefully to the family of the patient, it was understood by touching it and thus the matter was pacified, the police in-charge of the police control room in-charge and the police officer were apprised and I left from the police station.  Went for diarrhea in the area and after this I saw that in duration, as soon as I reached the circle on Gandhi Colony, an accident in two cars happened in front of me in which the driver of this car was injured, which was sent by my police team in the ambulance  The hospital was sent and the driver of the second car, who was stuck in the car, was taken out with the help of the police team and thus the traffic was made smooth by getting both the cars side-to-side in the road and about this the police control room and station in-charge  Got done  Or else both the car owners were told that the car owners said that Mr. our car has crashed due to our mistake but does not want any action against each other and will not make such mistake from the beginning and we will give in writing.  We are ready that we do not want any action and after thanking you for saying this to the entire team, I sent both the carmen away and they were told that you need police help.  You can call at any time, the police is ready to assist you, but they should always be there with full caution and vigilance and should not consume drugs or drugs while driving!




             
  •  And I went from there and patrolled hot spots in the Corona Report areas and saw that those who were violating the rules of lockdown earlier, those who were still violating the rules of its lockdown and social distance  They were not even following the maintenance which I deemed back and made them aware of the severity of the disease of this epidemic! But they did not stop themselves from following the rules of lockdown and they are sister to the police.  On this, I warned them that they did not take the law into their own hands, but they did not obey and I was forced to take legal action against them and thus I filed Section 151 CrPC against 10 persons who violated the rules of lockdown.  He took action against 15 persons for a fine of ₹ 500 and took action against the benefit of the arrested persons and those who did not follow the rules of action loan under Lok Dal and brought the arrested persons to the police station on the day.  gave  And after this, my police team went back on patrol in the area police station and as soon as Rajiv reached the market, it was going on a fight with the shopkeeper and the customer at the shop. I went to get information about the case and the customers told that Mr. Shopkeeper print prices  Is being charged more precious than it and I am not agreeing to say it again and again and even in such sensitive times, it is very wrong to charge more than the print rate. After this, I asked the shopkeeper, Mr. President, it has been my fault.  I will give the items at the print rate itself. This time the customers told that Mr. This shopkeeper has been selling items at a price higher than the print rate for more than the print rate for a long time and even after requesting was not agreeing and threatening to beat  Was also giving, so sir, all of us colonies request that you take it and take legal action against it by taking it to the police station, so that other shopkeepers who charge more than the print price will get a lesson and any shopkeeper will get any  More money than customer  Will not take it and thus the common man will get relief, thank you very much, on behalf of the residents of the colony, you are requested to take this shopkeeper to the police station and take legal action against it!  On the request of the public, I brought the shopkeeper to the police station and took appropriate legal action against him and handed over the duty officer and the police control room, station in-charge was told and thus 9 o'clock!





  •  And after that I got a call from the police control room that a coronavirus positive would pass in your police station area to escort it, so I entered the corona positive from my police station area to another police station and came back to the police station, HM administration told that now  It is 10:30 and your duty is done!  Thus on completion of my duty, I got my state equipment deposited and changed the police dress, took a bath and dressed in civil clothes and sanitized myself and left for the police station at 11:30 pm!





  •  Opinion about My daily routine: - It is my opinion about my daily routine that false complaints received against police officers by persons who violate the law should not be forcefully proved against police officers like  The report should be made on the basis of the actual situation and the second thing is that all the tools or weapons which are given to the police officers should be given full authority to use them as and when required and the police officers should overcome mental stress.  They should be given proper advice from time to time and they should be resolved immediately knowing their problems!  So that all the police officers are under mental stress and do duty properly, thus a good police can be created and by giving high quality results to the common people, do the work of the general public with high quality and very polite behavior!
             




  •  Completion of My daily routine: - It is now 12:20 and I have arrived at home and I conclude my daily routine with the belief that a good policing will be built in the future and the effect will be  The actions of the public will be immediate and according to the rules and the tasks that will be done will not only be seen but will also be seen in public. It will be publicized that the police are doing very good work as the Supreme Court also gives that justice should not be done but all the courts  The police should see that the public should see that justice is being done in the same way that the police should do it for the good of the public and the actions of the public should be done in such a way that the public should also feel that the police is doing well for its well being  Is working and hope that in future the police will develop even better policing and for the convenience of the public, the police will be able to provide a fear-free environment and comfortable working environment by stopping the crimes against the people in modern ways.  And public confidence in police will increase more than this  No one can be an accomplishment for the police, thus endingMy daily routine!
THE END
                                                                 
                                                                 


           


http://mydailyroutine251.blogspot.com 16.02.2021

                                 ब्लॉग परिचय                         मेरी दैनिक दिनचर्या नमस्कार आदरणीय दोस्तों   आप सबका मेरे ब्लॉग में हार...