रविवार, 3 मई 2020

3-05-2020

   मैं एक एक पुलिस कर्मचारी हुं। मेरा दैनिक जीवन बहुत कठिन है। यदि आप महोदय मेरे दैनिक जीवन के बारे में जानना चाहते हैं तो कृपया मेरा ब्लॉग पढा़ करिए।  मैं प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे उठ जाता हूं। मैं सुबह 5:00 बजे उठकर दैनिक कार्य से निवृत्त होकर तैयार होकर नाश्ता किया व पुलिस थाने के लिए ड्यूटी के लिए रवाना हुआ। मैं घर से 6.30 बजे रवाना होकर  8:00 बजे पुलिस थाने पर पहुंचा।  वहां ड्यूटी के बारे में पता किया तो h&m प्रशासन ने  मुझे मेरी ड्यूटी 4 कांस्टेबलों के साथ हॉस्पिटल के आई डी एच इनफेक्शन डिजीज हॉस्पिटल  मे लगा दी।, जहां पर कोरोना के पेशेंट भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है। मगर बेहद अफसोस  और दुख की बात है कि हमें आईडीएच में ड्यूटी करने के लिए स्वयं के बचाव के लिए कोई इंस्ट्रूमेंट या किट नहीं दिया और यह कहकर रवाना कर दिया की  हॉस्पिटल की चौकी से मिल जाएगा। एचएम प्रशासन के संदेश पर मैं 4 कॉन्स्टेबल लेकर थाना से रवाना होकर हॉस्पिटल पुलिस चौकी पहुंचा तो  तो पुलिस चौकी प्रभारी ने कहा की medical jurist हॉस्पिटल से  आपको  कोराना से बचाव  व ड्यूटी हैतू  किट दिलवाए जाएगा  और चौकी प्रभारी मेरे को और मेरे पुलिस जाब्ते को लेकर मेडिकल जूरिस्ट कार्यालय गया तो वहां पर कार्यरत नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर्स ने बताया कि  आपको कोरोना  से बचाव के लिए  duty के दौरान जो किट दिया जाएगा वह आईडीएच से ही दिया जाएगा लेकिन बड़े ही दुख की बात है। जब मैं मेरे साथ ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल  को लेकर  इनफेक्शियस डिजीज हॉस्पिटल गया और ड्यूटी शुरू कर कोरोना बचाव किट की मांग की तो  अल्प समय में उपलब्ध करवाने के लिए कहां गया लेकिन बेहद दुख और अफसोस की बात है कि एक घंटा गुजर गया 2 घंटे गुजर गए 3 घंटे गुजर गए और आखिर में 2:00 बज गए और ड्यूटी समाप्त हो गई लेकिन किसी नर्सिंग स्टाफ या डॉक्टर्स या पुलिस अधिकारी ने हम पुलिस वाले को नॉर्मल मासक के अलावा किसी प्रकार का विशेष किट उपलब्ध नहीं और  मैं मेरी जान को जोखिम  मैं डाल कर  बिना किट के ही  ड्यूटी पूरी  की और इसके बाद मैं और मेरे साथ जो कांस्टेबल्स ड्यूटी में थे पुलिस थाने पर आए पुलिस थाने के गेट पर सैनिटाइजर हुए और पुलिस वर्दी को आकर धोया और सिविल कपड़े पहने। आज मेरी  हालत यह थी की  आंखों में आंसू नहीं थे लेकिन रोने में कोई कमी भी नहीं थी  दिल अंदर से बहुत रोया  की किस्मत को दोष दुं  या व्यवस्था को दोष दुं। इस प्रकार आज की मेरी दिनचर्या का समापन हुआ।






 













I am a policeman.  My daily life is very difficult.  If you want to know about my daily life, please read my blog.  I get up at 5:00 am every day.  I woke up at 5:00 am after getting ready from daily work and had breakfast and left for duty at the police station.  I left the house at 6.30 am and reached the police station at 8:00 am.  When I came to know about the duty there, the h & m administration put my duty along with 4 constables to the hospital's IDH Infection Disease Hospital, where the patient of Corona is admitted and undergoing treatment.  But it is a matter of great regret and sadness that we did not provide any instrument or kit for self-defense to do duty at IDH and left saying that we will meet the hospital post.  On the message of HM administration, I took 4 constables and reached the hospital police post, then the police station in-charge said that from medical jurist hospital, you will be provided rescue and duty hato kit from Korana and the outpost in charge of me and my police force.  When the medical jurist went to the office, the nursing staff and doctors working there told that during duty to protect you from corona  T will he be given the Aidiac but is a matter of great suffering.  When I went to the Infectious Disease Hospital with a constable on duty with me and started duty and asked for a corona rescue kit, where did I go to make it available in a short time but sadly and sadly, one hour passed for 2 hours.  3 hours passed and finally it was 2:00 PM and the duty was over, but no nursing staff or doctors or police officer gave us the police  Apart from this, no special kit is available and I risked my life and did the duty without the kit and after this, I and the constables who were on duty came to the police station with sanitizer and police uniform.  Came and washed and put on civilian clothes.  Today, my condition was that there were no tears in my eyes but there was no shortage of crying, heart cried a lot from inside, to blame the fate or to blame the system.  Thus ended my daily routine.




3 टिप्‍पणियां:

Plz do not enter any spam link in comment box

http://mydailyroutine251.blogspot.com 16.02.2021

                                 ब्लॉग परिचय                         मेरी दैनिक दिनचर्या नमस्कार आदरणीय दोस्तों   आप सबका मेरे ब्लॉग में हार...